Saturday, June 5, 2021

डॉ सैफुद्दीन किचलू ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में यह बताया जो अग्रेजो की पोल खोल देता है-

 डॉक्टर सैफुद्दीन किचलू अलीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र थे।  वार एट लॉ व  डॉक्टरेट करने के लिए वह इंग्लैंड गए व 1912 में डॉक्टरेट कर वापस भारत आ गए।

 इनका घर अमृतसर में था। इन्होंने 1916 से कांग्रेस व मुस्लिम लीग की सभा में भाग लेना शुरू कर दिया था। इनका उद्देश्य यह था कि भारतीयों का उत्थान हो व उन्नति हो, वह इसके लिए प्रयत्नशील भी थे जिसके कारण अंग्रेज इन्हें पसंद नहीं करते थे।

डॉ. सैफुद्दीन किचलू



 

 जलियांवाला बाग हत्याकांड के वक्त डॉ किचलू की आपबीती-

 

डॉ सत्यपाल तथा मैंने पंजाब के दूसरे शहरों में भी सभाएं करके कांग्रेस दल का और उसकी सोच का प्रचार किया था। अमृतसर कि वह सभा जो 21 मार्च 1919 को हुई थी उसमें 40000 लोगों की मौजूदगी दर्ज हुई थी।

 

हम दोनों को नोटिस दिया गया कि हम किसी भी सार्वजनिक सभा के मंच पर मौजूद नजर नहीं आने चाहिए। इस प्रकार हमें प्रताड़ित करने के लिए पाबंदी करने की कार्यवाही की गई।

 6 अप्रैल को अमृतसर में शांतिपूर्ण हड़ताल हुई, 9 तारीख को शहर में रामनवमी का जुलूस भी अच्छे माहौल से निकला और कोई अप्रिय वारदात नहीं घटी।

 

 मैं अपनी तारीफ नहीं करता किंतु सच्चाई यही है कि हिंदू मुस्लिम सौहार्द की भावना में यदि ऐसा हुआ तो उसका कारण यही था मैं इस प्रकार की तकरीरे करता था जिससे दोनों समुदायों के विश्वास में बढ़ोतरी होती।

 

 10 अप्रैल को कलेक्टर ने 11:00 बजे के मध्य अपने सरकारी आवास पर मुझे बुलाया। मेरे वहां पहुंचने पर मुझे व डॉ सत्यपाल को गिरफ्तार कर धर्मशाला भेज दिया। दोनों को अलग अलग रखा गया व हमें हमारे अपराध कें बारें में कुछ नही बताया गया। फिर 5 और 6 मई को हमें अदालत में प्रस्तुत कर बताया गया कि हम धारा 124 (अ) कें दोषी हैं। इसके पूर्व हमें परेशान और प्रताड़ित करके तोड़ने का प्रयास किया गया।

 

 आदतन मुजरिम जैसा सुलूक हमारे साथ किया गया, दुर्दशा वाली स्थिति में रखकर अंग्रेज अधिकारियों ने मेरी हंसी उड़ाई।

No comments:

Post a Comment

RRB NTPC Railway previous year Questions 28/12/2020 First Shift and Second Shift

  RRB NTPC Railway previous year Questions 28/12/2020 First Shift and Second Shift   ·         खालसा पंथ की स्थापना गुरू गोविंद सिंह जी...