Friday, October 9, 2020

इस वजह से गांधी 55 करोङ के लिए अनशन कर रहे थें, आप अधूरी बात जानते है।


जब भारतवासी आजाद भारत के सपने देख रहे थे व इसके लिए अपने प्राणों की बाजी लगा रहे थे, उस वक्त कुछ लोग ऐसे भी थे जो भारत का विभाजन करना चाहते थे।

 भारत का विभाजन करने का आधार, धार्मिक आधार बनाया गया और मुसलमानों के लिए पृथक देश पाकिस्तान की मांग की गई।

विभाजन में भारत की भूमि के दो टुकड़े, पाकिस्तान व पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) हुए और करोड़ों लोगों को पलायन करना पड़ा, लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

 भारत का विभाजन भारतीय इतिहास की अप्रिय घटनाओं में से एक है,  वर्तमान पीढ़ी विभाजन के लिए गांधी को पूर्ण रूप से जिम्मेदार मानती है।

 आइए समझते हैं  कि विभाजन के वक्त देश की क्या परिस्थितियां थी और इसका जिम्मेदार कौन था?

विभाजन पर गांधी की राय:-

 

 गांधी हमेशा से ही भारत के विभाजन के खिलाफ थे , एक वक्त उन्होंने कहा था कि अगर भारत का विभाजन होगा तो उनकी लाश के ऊपर से होगा ।  फिर धीरे-धीरे उनकी राजनीति से दूरी बढ़ती गई और भारत का विभाजन करना पड़ा |

गांधी ने कभी भी भारत के विभाजन को स्वीकार नहीं किया।

 15 अगस्त को जब भारत आजादी का जश्न मना रहा था तब गांधीजी बंगाल में थे उन्होंने कहा था "मैं 15 अगस्त को उपवास करूंगा और मेरी प्रार्थना भी खासतौर पर उस दिन यही होगी की , हे ईश्वर ! हिंदुस्तान तो आजाद हुआ परंतु इसे बर्बाद ना करें"

10 अगस्त को बंगाल सरकार के कांग्रेस मंत्री ने उनसे पूछा कि, 15 अगस्त किस तरह मनाया जाए

इस पर गांधी ने कहा ,"सब लोग मर रहे हैं , जल रहे हैं , नंगे मर रहे हैं। ऐसे में कोई जश्न नहीं हो सकता , सिवाय उपवास, प्रार्थना और चरखें के समर्पण के।"

भारत सरकार के सूचना विभाग का एक अधिकारी जब उनसे 15 अगस्त के लिए संदेश लेने आया तो गांधी ने कहा ,"कि वह अंदर से सूख गए हैं , कुछ नहीं है उनके पास कहने को।"

इस पर अधिकारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर अगर गांधी का कोई संदेश न छपा तो बहुत ही खराब होगा।

 गांधी ने जवाब दिया," है ही नहीं कोई मैसेज , होने दो खराब।"

 विभाजन के वक्त गांधी की मनोस्थिति बहुत ही दुखद थी वह आंतरिक उथल-पुथल से जूझ रहे थे।

 

विभाजन के वक्त गांधी और कांग्रेस:-

1 अप्रैल 1947 को प्रार्थना सभा में गांधी ने कहा था ," पर होना क्या है, मेरे कहने के मुताबिक तो कुछ होगा नहीं ! होगा वही जो कांग्रेस करेगी , मेरी चलती कहां है? मेरी चलती तो ना तो पंजाब हुआ होता ,ना बिहार होता, ना नोआखाली होता!

आज तो ना कांग्रेस मेरी मानती है, ना हिंदूना मुसलमान।

दरअसल गांधी विभाजन की ओर इशारा करके कह रहे थे कि उनके चाहने से कुछ नहीं होता। अब उनकी राजनीति में वह स्थित नहीं रही जो कभी हुआ करती थी।

 अब उनकी बात मानने वाला शायद कोई नहीं था , यह पहली बार नहीं था कि कांग्रेसी उनकी नहीं सुन रही थी। कांग्रेस संग अक्सर उनकी नहीं चलती थी।


विभाजन के वक्त गांधी के क्रियाकलाप:-

विभाजन के वक्त हिंदू और मुस्लिमों के बीच में दंगे अपनी चरम सीमा पर थे | देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक घटनाएं हो रही थी जिन्हें सुनकर व पढ़कर गांधी का हृदय व्याकुल हो जाता था।

16 अगस्त 1946 को मुस्लिम लीग कें डायरेक्ट एक्शन डे के बाद बंगाल व देश भर में सांप्रदायिक घटनाएं होने लगी थी।

 गांधी इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयत्नरत थे।

 

 वह मानते थे कि अगर वह बिहार व नोआखली में सांप्रदायिक उन्माद खत्म कर, लोगों में भाईचारा स्थापित कर देते हैं ,तो देश में शांति आ जाएगी।

नोआखली में हो रही हिंसा को गांधी रोकने का भरसक प्रयास कर रहे थे, उन्होंने 1946 में नोआखली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के प्रमुख आयोजक मियां गुलाम सरदार और उनके सबसे खास सहयोगी, कासिम अली को सांप्रदायिक शांति बनाए रखने के लिए मना लिया था।

 

गांधी जब नोआखली में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे तों उस वक्त बिहार में भी दंगे शुरू हो गए थे। जिसमें भारी संख्या में मुसलमानों को छति पहुंचाई जा रही थी।

उस वक्त बंगाल के नेताओं ने गांधी को बिहार जाकर वहां दंगों को शांत कराने के लिए कहा।

 

 उनके अनुसार वह नोआखली में हिंदुओं की सलामती के लिए आए थे , अब यहां शांति स्थापित हो चुकी है , तो उन्हें मुसलमानों को बचाने के लिए बिहार जाना चाहिए।

बंगाल में , हिंदू युवागांधी का विरोध कर रहें थें और कह रहे थे ," क्यों आए हो यहां ? तब क्यों नहीं आए जब हम मुसीबत में थे ? 16 अगस्त को जब डायरेक्ट एक्शन डे की मार पड़ी तब नहीं आए । अब जब मुस्लिम इलाकों में थोड़े से गड़बड़ हो गई है तब आप भागे चले गए हैं।"

इस पर गांधी का जवाब था

1946 में मुसलमानों ने जो किया वह सरासर गलत था। पर 1947 में 1946 का बदला लेने से क्या होगा।

 मैं समझता हूं कि मुझे आप लोगों की सेवा करनी है , आप को समझना चाहिए कि यहां सिर्फ मैं मुसलमानों के ही नहीं बल्कि हिंदू, मुसलमान और बाकी सबकी बराबर सेवा करने आया हूं।

 जो लोग इस तरह की हैवानियत पर उतर आए हैं वे अपने धर्म पर कालिख पोत रहे हैं।

13 सितंबर को प्रवचन देते हुए गांधी ने कहा था -

आप मुझसे कह सकते हैं, काफी हिंदू कहते हैं, गुस्से में आ जाते हैं,  लाल-लाल आंखें करते हैं, कि तू तो बंगाल में पडा रहा,  बिहार में पडा रहा,  पंजाब में आकर तो देख सही पंजाब में मुसलमानों ने हिंदुओं की क्या हालत की है। लड़कियों की क्या हालत हुई है।

 इस पर गांधी ने जवाब दिया

 मैं यह सब नहीं समझता हूं ऐसा तो है नहीं . लेकिन मैं उन दोनों चीजों को साथ साथ रखना चाहता हूं। वहां तो अत्याचार होता ही है, पर मेरा एक भाई पागल बने और सब को मार डाले , तो मैं भी उसके समान पागल बने और गुस्सा करूं ? यह कैसे हो सकता है?

 गांधी के अनुसार इस वहशीपन से निकलने का एक ही तरीका था कि, हिंदू या मुसलमान में से कोई एक वहशीपन छोड़ दे।

विभाजन को रोकने के लिए गांधी के प्रयास:-

गांधी जो कि विभाजन के पक्ष में नहीं थे, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों व कांग्रेस के विभाजन स्वीकार करने के बाद उन्हें भी विभाजन स्वीकार करना पड़ा।

 लेकिन मन से कभी वह विभाजन को स्वीकार न कर पाए।

 नोआखली में सांप्रदायिक घटनाओं को रोकने के लिए वह वहॉ चले गए और कई महीनों तक वहां का माहौल शांत करते रहे । उसके बाद जब बिहार में दंगों की आग फैली तो उन्हें बिहार आना पड़ाबिहार के बाद वह दिल्ली पहुंचे।

 

उस वक्त पंजाब व पाकिस्तान में बहुत ही हिंसात्मक घटनाएं हो रही थी, वह दिल्ली के बादफरवरी में, पाकिस्तान जाने वाले थे, ताकि वहां के अल्पसंख्यकों को बचा सके वहां शांति ला सकें व जनमानस में विभाजन को वापस लेने की बात डाल सके और विभाजन रद्द करवा सके।

लेकिन पाकिस्तान जाने से पहले वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि भारत में अल्पसंख्यक (मुसलमान) सुरक्षित हो जाए, ताकि वह पाकिस्तान पर दबाव बना सके कि भारत में मुसलमान सुरक्षित है, तो पाकिस्तान में हिंदू और सिख को भी सुरक्षित किया जाए।

 

भारत में शांति स्थापित करवा कर वह पाकिस्तानी मुसलमानों (जो भारत से पलायन कर वहां जा बसे थे ) को वापस आने का निमंत्रण देने वाले थे।

अगर उन्होंने यह साबित कर दिया कि भारत मुसलमानों के लिए सुरक्षित है, और अगर पाकिस्तान से मुसलमान वापस आकर भारत में पुनः बसने लगें,  तो विभाजन का कोई महत्व ही नहीं रह जाएगा और विभाजन स्वत: ही रद्द हो जाएगा, वह पाकिस्तान जाकर अल्पसंख्यकों (हिंदुओं और सिक्खों ) के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे।

18 सितंबर को उन्होंने कहा था

जो मुसलमान यहां से चले गए हैंउनको हम अभी नहीं लाएंगे। पुलिस या मिलिट्री के बदौलत  थोड़ी ही लाना है? जब हिंदू और सिख उनसे कहें कि आप हमारे अपने हैं, दोस्त हैं, आप आइए अपने घर में ।

आपको कोई पुलिस या मिलिट्री की जरूरत नहीं है । तब हम सब भाई-भाई मिलकर रहेंगेहम तब उन्हें लाएंगे।

 मैं तो आप से कहता हूं कि पाकिस्तान में हमारा रास्ता साफ हो जाएगा , और एक नया जीवन पैदा हो जाएगा ।

पाकिस्तान में जाकर मैं उनको नहीं छोडूंगावहां के हिंदू और सिखों के लिए जाकर मरूंगा। मुझे तो अच्छा लगे कि मैं वहां मरूँ , मुझे तो यहां भी मरना अच्छा लगे है।

अगर यहां जो मैं कहता हूं नहीं हो सकता ,तो मुझे मरना ही है।

गांधी का अंतिम आमरण अनशन

गांधी हिंदू-मुस्लिम दंगों से अत्यंत दुखी हो गए थे। उनको शांति के लिए कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। अंत में उन्होंने आमरण अनशन का ऐलान किया।

 13 जनवरी से शुरू होने वाले आमरण अनशन से पहले कि उनकी कुछ बातें जों उन्होनें कही थी

मैं आशा करता हूं कि शांति तो मुझे मिलने वाली नहीं है, तो शांति से मुझे मरने दे ।

हिंदुस्तान का ,हिंदू धर्म का, सिख धर्म का और इस्लाम का बेबस बनकर , नाश होते हुए देखना ,निस्बत मृत्यु ,मेरे लिए सुंदर रिहाई होगी ।

 अगर पाकिस्तान में दुनिया के सब धर्मों के लोगों को समान हक ना मिले , और उनका जानमाल सुरक्षित ना रहे , और भारत भी उनकी नकल करें।  तो दोनों का नाश निश्चित है . मेरा उपवास लोगों की आत्मा जागृत करने के लिए हैउन्हें मार डालने के लिए नहीं ।

मेरे उपवास की खबर सुनकर लोग दौड़ते हुए मेरे पास ना आए सब अपने आसपास का वातावरण सुधारने का प्रयत्न करें तो बस है ।

13 जनवरी को सुबह 9:30 बजे गांधीजी अनशन के लिए बैठ गए।

 गांधी सांप्रदायिक दंगों से विचलित होने के बावजूद उनका ध्यान निरंतर बिगड़ रही सांप्रदायिक मानसिकता पर केंद्रित था जिसका यह दंगे लक्षण भर थें।

उन्होंने कहा था "हम गुनहगार बन गए हैं , लेकिन कोई एक आदमी गुनहगार थोड़ी है ? हिंदू , मुस्लिमसिख तीनों गुनहगार है। अब तीनों गुनहगारों को दोस्त बनना है।"

अंग्रेजों ने जब सत्ता भारत और पाकिस्तान को सौंपी, तब 375 करोड रुपए की कुल नकदी थी।

 जिसमें पाकिस्तान को 75 करोड़ दिए जाने थे , 20 करोड पाकिस्तान को 14 अगस्त 1947 को ही दे दिए गए थे , बाकी के 55 करोड़ दिए जाने थे।

लेकिन फिर कश्मीर का मसला लड़ाई का रूप ले बैठा।

 

भारत सरकार ऐसे मौके पर 55 करोड़ देखकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना नहीं चाहती थी।  क्योंकि पाकिस्तान उस धन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ युद्ध में करता।

गांधी इस फैसले के खिलाफ थे, उनका कहना था कि जिस पैसे पर पाकिस्तान का जायज हक है, उसे उसको दे दिया जाए।  ऐसा करने से दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा और तनाव का एक कारण मिट जाएगा।

 देश की गरिमा के हिसाब से उनका कहना था कि," जिसे अपने वचन का मूल्य नहीं वह तो कौड़ी का भी नहीं है।"

15 जनवरी को सुबह गांधी ने टब मैं लेटे-लेटे ही अपने सचिव प्यारेलाल को बोल कर एक वक्तव्य लिखवाया, जिसमें भारत सरकार से पाकिस्तान कों 55 करोड देने की बात कही।

 15 जनवरी की रात को अनशन के तीसरे दिन मंत्रिमंडल ने पाकिस्तान को 55 करोड़ दे देने का निर्णय किया।

 

17 जनवरी को गांधी की जांच कर रहे डॉक्टरों ने लोगों को चेतावनी दे दी थी कि उनकी जान बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए।

17 जनवरी को गहमागहमी काफी बढ़ गई । सुबह 11:00 बजे के आसपास कुछ मौलाना आए और बताया कि शहर की हालत काफी सुधर गयें है।  शाम को कुछ व्यापारी आए और उन्होंने समझाया कि मुसलमानों ने जो व्यापार बंद कर दिया है, वह उसे फिर से चालू कर देंगे।

 

18 जनवरी को उपवास टूटा और एक 'शांति-प्रतिज्ञा' पर 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए और उनका नेतृत्व राजेंद्र प्रसाद ने किया।

 शांति-प्रतिज्ञा में लोगों ने यह प्रतिज्ञा की कि ,"हम यह घोषित करना चाहते हैंकि हमारी दिली ख्वाहिश है कि हिंदू, मुसलमान और सिख और दूसरे धर्म के सब माननें वाले फिर से आपस में मिलकर भाई भाई की तरह दिल्ली में रहे और हम उनसे (गांधी ) यह प्रतिज्ञा करते हैं, कि मुसलमानों की जान, धन और धर्म की हम रक्षा करेंगे और जिस तरह की घटनाएं यहां पहले हो गई है, उनको फिर से ना होने देंगे ।"

 

Friday, October 2, 2020

स्पेनिश फ्लू महामारी- एक ऐसी महामारी जिससें भारत में तकरीबन 2 करोङ मौते हुई थी।

दुनिया नें अभी तक बहुत सारी महामारियॉ देखी है जिसनें करोङो लोगो की जान ली है। तो इन्ही महामारियों में से एक महामारी ऐसी भी है जिसनें विश्व की एक तिहाई आबादी को प्रभावित किया और लगभग 5-10 करोङ लोगो की जान ली। 


इस महामारी को "द फॉरगॉटेन पैनडेमिक" यानी कि भूली जा चुकी महामारी के नाम सें भी जाना जाता है।

यहां हम बात कर रहें है स्पैनिश फ्लू की जिसनें 1918-1920 के बीच में 1/3 आबादी को प्रभावित किया गया था व यह महामारी इतनी खतरनाक थी कि इससें भारत में करीब 2 करोङ के आस-पास मौतें हुई थी।

स्पैनिश फ्लू की शुरूआत:-


स्पैनिश फ्लू की शुरूआत कहां सें हुई इसके कोई पुख्ता साक्ष्य नही है परन्तु वैज्ञानिक ऐसा मानते है कि इसकी शुरूआत सबसें पहलें संयुक्त राज्य अमेरिका सें हुई थी। बाद में जब संयुक्त राज्य अमेरिका सें लोग प्रथम विश्वयुद्ध के लिए यूरोप आयें तो यह बीमारी उनके साथ यूरोप तक आ गयी।धीरें-धीरें यह बीमारी पूरें यूरोप में फैली और उसकें बाद सैनिको के माध्यम सें यह पूरें विश्व मे फैल गयी।


भारत में भी इसकी शुरूआत बॉम्बें सें हुई जहां यह बीमारी सैनिको के द्वारा ही लायी गयी थी।

बाद में वैज्ञानिको द्वारा यह बताया गया कि यह वायरस बर्ड या सुअरों में पाया जानें वाला वायरस था लेकिन किन्ही कारणों सें यह मनुष्यों में प्रवेश कर गया और धीरें-धीरें यह
एक मनुष्य सें दूसरें मनुष्य में फैलनें लगा।

इस महामारी का नाम स्पैनिश फ्लू कैसें पङा?


यह बीमारी संयुक्त राज्य अमेरिका के सैनिको द्वारा यूरोप में लायी गयी थी। उस वक्त द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था जिसके कारण सैनिको को बंकरो में महीनों तक रहना पडता था व वे सैनिक व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान नही दे पातें थें। 


किसी भी बीमारी को फैलनें के लिए यह परिस्थितियॉ आदर्श होती है जिनकी वजह सें यह बीमारी बहुत तेजी सें सैनिको के बीच मे फैलनें लगी और फिर यूरोप के समस्त देशों में भी फैल गयी. बीमार सैनिको को छुट्टी देकर घर भेंज दिया जाता था जिसकें कारणों से यह बीमारी सैनिक अपनें साथ अपनें घर व देश तक ले गये और इस बीमारी नें महामारी का रूप ले लिया।

प्रथम विश्व युद्ध के वक्त रूस, फ्रांस व ब्रिटेन युद्ध में प्रतिभागी थें जिसकें कारण वह मीडिया में अपनें देशों के खिलाफ व अपनें सैनिको के खिलाफ नकारात्मक खबरों के प्रचार-प्रसार सें बचतें थें. वें कोई भी ऐसी खबर चलानें सें बचतें थें जो उनकें देश के नागरिकों को थोडा सा भी विचलित करें। इसलिए शुरूआत में यह बीमारी दुनिया की नजरो नें नही आ सकी।

लेकिन उस वक्त स्पेन एक ऐसा देश था जो कि प्रथम विश्व युद्ध में सामनें सें भाग नही ले रहा था जिसकी वजह सें वहॉ मीडिया सेंसरशिप नही थी। जब स्पेन में यह बीमारी फैलनें लगी तो उन्होने इस बीमारी के बारें में लिखना व बोलना चालू कर दिया जिसकें परिणामस्वरूप यह बीमारी दुनिया की नजरो में आयी। इसका नाम "स्पैनिश फ्लू" दिया गया।


स्पैनिश फ्लू सें स्पेन का राजा भी काफी प्रभावित हुआ था जिसकें कारण यह बीमारी और चर्चा में आयी थी।

स्पैनिश फ्लू कितनी खतरनाक बीमारी थी?


स्पैनिश फ्लू कितनी खतरनाक बीमारी थी इसका अंदाजा आप इसी बात सें लगा सकते है कि इसनें लगभग एक-तिहाई दुनिया को प्रभावित किया। बडे-बडे राजघरानों के लोग, उच्च अधिकारी भी इसकी चपेट में आने सें नही बच सकें।


एक अनुमान के मुताबिक इसमें कम सें कम 5 करोङ लोग मारें गयें थें जोकि द्वितीय विश्वयुद्ध में हुई हिंसा सें कहीं ज्यादा थें।


भारत में इस महामारी सें तकरीबन 1-2 करोङ लोग मारें गयें थें। और अमेरिका में इससें 6,75,000 लोगो की मौतें हुई थी। भारत में ज्यादा मौतें होने का कारण भारत पर अंग्रेजो द्वारा शासन था जिन्होनें भारत में कभी स्वास्थय पर ध्यान नही दिया औऱ भारतीय लोगो को मरनें के लिए छोड दिया।

स्पैनिश फ्लू की सबसें खतरनाक बात यह थी कि यह 20-40 वर्ष के लोगो पर ज्यादा हमला करती थी जिसके कारण सबसें ज्यादा मौतें इसी आयु वर्ग के लोगो में होती थी। इसमें मृत्युदर लगभग 10% के आसपास थी।

स्पैनिश फ्लू सें हुई इतनी ज्यादा मौतें क्यूँ हुई?


जब स्पैनिश फ्लू दुनिया की नजरों में आया तब विश्व प्रथम विश्वयुद्ध लङ रहा था। जिसके कारण पहलें कुछ समय तक लोगो का ध्यान इस तरफ नही गया। बाद में जब यह बीमारी स्पेन में फैली तब पूरा विश्न इससें आगाह हुआ लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और करोडो लोग इससें प्रभावित हो चुकें थें।

स्पैनिश फ्लू पर काबू न पानें की एक वजह यह भी थी कि तब तक विज्ञान नें इतनी प्रगति नही की थी कि वह ऐसी महामारी सें लङ सकें। उस वक्त न तो एंटी बायोटिक्स का आविष्कार हुआ था और न ही इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी का। जिसके कारण वायरस को कभी देखा नही जा सका था।

बाद में 1931 में, Ernst Ruska और Max knoll द्वारा जब इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किया गया तब वायरस को पहली बार देखा गया था। पहली एंटीबायोटिक को खोज सन् 1928 ई में की गयी थी।


स्पैनिश फ्लू मनुष्य सें मनुष्य में फैल रही थी जिसकें कारण लोगो में यह बहुत तेजी सें फैला और इससें काफी लोगो की मौतें हुई।

स्पैनिश फ्लू सें बचनें के लिए क्या कदम उठाए गयें?


स्पैनिश फ्लू सें बचनें के लिए तब भी बहुत सारें शहरों में लॉक डाउन कर दिया गया था।
स्कूलों, सिनमाघरो व अन्य भीड-भाङ वाली जगहो को बंद कर दिया गया था। आर्मी कैंपो व स्कूलो को अस्पतालों में बदल दिया गया था व आम इंसानों को नर्सों को ट्रेनिग दी गयी थी ताकि वह मदद कर हालात को नियंत्रित कर सकें।


अमेरिका के कई शहरो में तो यहां तक सावधानी बरती जानें लगी थी कि यदि कोई व्यक्ति भीङ-भाङ वाली जगह पर खांसता या छींकत पाया जाता था तो उसके खिलाफ जुर्माना तक लगा दिया जाता था व उचित कार्यवाही की जाती थी।

स्पैनिश फ्लू से हम क्या सींख सकते है?


स्पैनिश फ्लू सें हम बहुत सारी सीख ले सकतें है जो कि हमें कोरोना वायरस सें लडनें में मदद कर सकती है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रथम विश्नयुद्ध के बाद एक परेड आयोजित होनी थी, जिसकें लिए डॉक्टरों नें यह सलाह दी की ऐसी परेड को स्थगित किया जायें अन्यथा बहुत भयंकर परिणाम देखनें को मिल सकते है। लेकिन अमेरिकी सैन्य अधिकारियों नें उनकी बात माननें ये यह कहते हुए मना कर दिया कि यह बहुत भव्य परेड है और इसको न करनें से सैनिको का अपमान होगा।

औऱ कुछ ही वक्त बाद बहुत ही भव्य परेड का आयोजन हुआ जिसमें हजारो लोग शामिल हुए।
उसी परेड के एक सप्ताह के अंदर, 2600-2700 मौतें हुई औऱ उनमें वही लोग शामिल थें जो कि परेड में शामिल हुए थें।






अगर आप हमसें जुङना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुङ सकते है-

Truth Today Youtube





RRB NTPC Railway previous year Questions 28/12/2020 First Shift and Second Shift

  RRB NTPC Railway previous year Questions 28/12/2020 First Shift and Second Shift   ·         खालसा पंथ की स्थापना गुरू गोविंद सिंह जी...